गुरुवार, 27 मई 2010

ज्ञान सुधा 1

नमस्कार आप लोगो को सामान्य ज्ञान से जुड़े रहने के लिए एक नई कड़ी शुरू करने जा रहा हूँ जिसका नाम है ज्ञान सुधा. यहाँ मेरी कोशिश यह रहेगी की आप लोगो के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए मै प्रश्नों का संग्रह लाऊंगा जो कई प्रतियोगी परीक्षाओ में उपयोगी होंगी.  आप लोगो का सहयोग अपेक्षित  है . आज का विषय है  इतिहास -

                                          
१."सत्यमेव जयते" किस उपनिषद से लिया गया है ?
२.अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है?
३.शिवाजी को "राजा"  की उपाधि किसने प्रदान की ?
४. अवध का अंतिम नवाब कौन था ?
५.लोर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शाशक ने की ?
६."मिताक्षर" एवं 'दायभाग" का सम्बन्ध किस विधा से है ?
७.द्वितीय बौद्ध संगिनी का आयोजन किस शासक ने करवाया था ?
८.मध्य कालीन किस शहर को "शिराज-ए-हिंद' कहा जाता है ?
९.किस अंग्रेज ने सर्वप्रथम "भागवद गीता" का हिंदी में अनुवाद किया था ?
१०.कनिष्क ने किस धर्म को राजाश्रय प्रदान किया था
?
उत्तर इस प्रकार है-
१.मुण्डक उपनिषद 
२.क़ुतुब मीनार का
३.औरंगजेब ने
४.वाजिद अली शाह 
५.हैदराबाद के निजाम ने 
६.कौटुम्बिक विधा से 
७.कालाशोक ने
८.जौनपुर
९.चार्ल्स विल्किंस ने
१०.बौद्ध 
शब्दों में हुई त्रुटियों के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आज घोषित किया जायेगा बारहवी का परिणाम

उत्तर प्रदेश के लाखो स्टुडेंट का इंतज़ार आज होगा ख़त्म क्योकि  आज माध्यमिक  शिक्षा परिषद् इलाहाबाद द्वारा दोपहर १२:०० बजे इंटरमीडियेट २०१० का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा. इस बार का पास होने वाले बच्चो का  प्रतिशत  कितना रहेगा ये देखने वाली बात होगी..
आज बारह बजे रिज़ल्ट जानने के लिए इन पतों  पर जाए-
click here
http://www.indiaresults.com/
सभी लोगो को शुभकामनाए

रविवार, 23 मई 2010

विडियो डाउनलोड

यदि आपके पास youtube downloader  नहीं है तो कोई बात नहीं आप बिना किसी downloader  के भी विडियो डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप इस पते पर जाइये .......http://keepvid.com/.

हर पल में खुश रहो







ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो ...
ऑफिस में खुश रहो, घर में खुश रहो ...


ჯહઔહჯ═══■■═══ჯહઔહჯ


आज पनीर नहीं है , दाल में ही खुश रहो ...
आज जिम जाने का समय नहीं , दो कदम चल के ही खुश रहो ...


ჯહઔહჯ═══■■═══ჯહઔહჯ


आज दोस्तों का साथ नहीं, टीवी देख के ही खुश रहो ...
घर जा नहीं सकते तो फ़ोन कर के ही खुश रहो ...


ჯહઔહჯ═══■■═══ჯહઔહჯ




आज कोई नाराज़ है, उसके इस अंदाज़ में भी खुश रहो ...
जिसे देख नहीं सकते उसकी आवाज़ में ही खुश रहो ...


ჯહઔહჯ═══■■═══ჯહઔહჯ


जिसे पा नहीं सकते उसकी याद में ही खुश रहो
Laptop न मिला तो क्या , Desktop में ही खुश रहो ...


ჯહઔહჯ═══■■═══ჯહઔહჯ




बिता हुआ कल जा चूका है , उसकी मीठी यादों में ही खुश रहो ...
आने वाले पल का पता नहीं ... सपनो में ही खुश रहो ...


ჯહઔહჯ═══■■═══ჯહઔહჯ




हँसते हँसते ये पल बिताएँगे, आज में ही खुश रहो
ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो