आप सभी को मेरा नमस्कार मै आशीष मिश्रा आप लोगो के समक्ष भारत प्रश्न मंच भाग-६ का परिणाम लेकर हाजिर हूँ. |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार है- चित्र में दिखाया गया स्थान इन्दौर स्थित राजवाड़ा है. जो होल्कर राजाओं के द्वारा बनवायी गयी थी. इसके चारो तरफ बहोत बड़ा बाजार फैला है. श्री प्रकाश गोविंद जी ने इसके संबंध में कहा- भागवद गीता का अंग्रेजी मे सबसे पहले अनुवाद चार्ल्स विल्कीन्स ने किया था. दिखाया गया रेलवे स्टेशन वडोदरा का है. |
---|
भारत प्रश्न मंच भाग -६ के विजेता है- श्री प्रकाश गोविंद आपको यह प्रमाण-पत्र सहर्ष प्रदान किया जाता है |
---|
सभी प्रश्नों का उत्तर देने वाले अन्य है- श्री दर्शन लाल बवेजा सुश्री इंदु अरोड़ा |
---|
प्रश्नो का उत्तर इन्होने भी दिया श्री पं.डी.के.शर्मा"वत्स" |
---|
प्रश्न मंच का उत्साह वर्धन करने के लिये मै श्री योगेन्द्र पाल का भी आभार व्यक्त करता हूँ सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ रविवार को पुनः आप लोगो के समक्ष हाजिर रहूँगा. तब तक के लिये इजाजत दे नमस्कार. |
---|
your welcome sir,
जवाब देंहटाएंjab jaroorat pade yaad kar leejiyega...