आप सभी को मेरा नमस्कार मै आशीष मिश्रा आप लोगो के समक्ष भारत प्रश्न मंच भाग-७ का परिणाम लेकर हाजिर हूँ. |
---|
पहले प्रश्न का उत्तर है- दिखाये गये स्थान का नाम भारत भवन है. |
---|
दुसरे प्रश्न का उत्तर है- कानपुर की स्थापना राजा हिन्दू सिंह ने की थी |
---|
बोनस अंक के सवाल का उत्तर है- महात्मा गांधी सेतु |
---|
भारत प्रश्न मंच भाग-७ के विजेता है- श्री दर्शन लाल जी बवेजा आप को यह प्रमाण पत्र सहर्ष प्रदान किया जाता है |
---|
आज पता नही क्यों पोस्ट सही प्रकाशित नही हो पायी इसके लिये भी मै क्षमाप्रार्थी हूँ
जवाब देंहटाएं@मिश्रा जी
जवाब देंहटाएंप्रश्नमंच को बंद करने का सवाल ही नहीं पैदा होता
इसे जारी रखे जी
जोई नहीं आता तब भी हम आयेंगे जवाब देने
ब्लोगिंग और टाइम पास करने मे फर्क होता है
आशीष ,इन दिनों मैं ब्लॉग्गिंग में बिलकुल नियमित नहीं हूँ.आप की पहेली पर भी पिछली दो दफा से नहीं पहुँच पा रही हूँ..आने वाले दिनों में भी तय नहीं है कि पहेली पर पहुँच सकूँगी या नहीं.मेरी शुभकामनायें है आप जारी रखें,,,समय अभाव है तो स्थगित भी कर सकते हैं ,आप को ही फैसला करना है.
जवाब देंहटाएंदर्शन जी को बहुत-बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंसाथ ही इंदु जी को भी बधाई और शुभकामनाएं
-
-
प्रश्न मंच को जारी रखिये
एक बात और आशीष जी
आलोचना से हताशा नहीं हिम्मत बढ़नी चाहिए
दुनिया में सबसे आसान काम होता है- सलाह देना और आलोचना करना!
लोगों को अपना काम करने दें!
आप अपना काम इमानदारी और लगन से करते रहें बस!
जवाब आपका काम स्वयं दे देगा!
-
स्नेह सहित