आदरणीय स्वजनों को मेरा नमस्कार स्वीकृत हो मै अशीष मिश्रा रविवार की इस सुहावनी सुबह को भारत प्रश्न मंच पर हाजिर हूँ. एक बार मै आपको भारत प्रश्न मंच के नियमो से पुनः अवगत करा देना चाहुँगा जिससे आपकी मेहनत बेकार ना जाये. |
---|
भारत प्रश्न मंच नियमावली- मै कुछ नियम बता देना आवश्यक समझुंगा जो इस प्रकार हैं- १. इस प्रतियोगीता मे समस्त व्यक्ति भाग ले सकते हैं २. भारत प्रश्न मंच में प्रश्नों का प्रकाशन प्रत्येक रविवार को प्रातः १०:०० बजे किया जायेगा. ३. प्रश्नमंच मे कुल तीन प्रश्न पुछे जायेंगे जिसमे से दो मुख्य प्रश्न रहेंगे एवं एक प्रश्न अतिरिक्त अंक के लिये रहेगा. मुख्य प्रश्न के प्रश्नो का उत्तर देने पर १५-१५ अंक एवं अतिरिक्त अंक के लिये दिये गये प्रश्न का उत्तर देने पर २० अंक प्रदान किये जायेंगे ४. विजेता का निर्धारण प्रथम दो प्रश्नों के सबसे पहले प्राप्त उत्तर के आधार पर किया जायेगा ५. विजेता प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा ६. प्रश्नों का उत्तर सोमवार को शाम ७:०० बजे तक दे सकेंगे. ७. परिणाम कि घोषणा सोमवार को शाम ७:05 बजे उत्तर सहित कर दिया जावेगा ८. आपके अंक प्रत्येक बार जुड़ते चले जायेंगे एवं जब इस प्रतियोगिता का अन्तिम प्रश्न पुछा जायेगा तब जिस प्रतिभागी के सर्वाधिक अंक होंगे उसे जीनियस प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. 9.विजेता को २० नंबर अतिरिक्त दिए जायेंगे 10.सभी प्रश्नों का उत्तर अलग-अलग टिप्पणीयों मे दीजिये. एक साथ दिये गये उत्तर मान्य नही होंगे 11.प्रश्न के प्रकशित होने के ठीक १० मिनट बाद अर्थात १0:10 बजे आपको प्रश्न एक के उत्तर के लिये एक हिंट दिया जायेगा. जिसमे उस राज्य अथवा शहर से संबंधित चित्र होगा जिसके संबंध मे पहला प्रश्न पुछा गया है. 12. किसी भी प्रकार के विवाद कि स्थिति मे आयोजक का फ़ैसला सर्व्मान्य होगा |
---|
आज का पहला प्रश्न है- नीचे चित्र में जो जल प्रपात दिखाया गय है उसका नाम बताइये साथ ही यह भी बताएँ कि यह कहाँ स्थित है- |
---|
आज का दुसरा प्रश्न है- नीचे लिखी गयी बातें किस अभिनेता के लिये कही गयी हैं- "इनका जन्म सन १९२६ में अविभजित भारत मे हुआ था. इन्होने मुम्बई के एक पुलिस स्टेशन मे बतौर एक सब-इंस्पेक्टर के रुप मे काम किया था. इनकी पहली फिल्म सन १९५२ मे रिलीज हुई" |
---|
आज का अतिरिक्त अंक के लिये प्रश्न है- इस रेलवे स्टेशन का क्या नाम है? |
---|
अरे हाँ आप लोगों को तो यह बताना ही भुल गया कि अब आपको पहले प्रश्न का हिंट भी दिया जायेगा ठिक १0:10 बजे अगली पोस्ट में. हिंट मे एक और चित्र दिया जायेगा जो उस शहर अथवा उस राज्य से संबंधित रहेगा जिसके संबंध मे पहला प्रश्न पुछा गया है. |
---|
Raaj Kumar started out as sub-inspector of Mumbai police in the late 1940s before he turned to acting with the unnoticed 1952 film Rangili.
जवाब देंहटाएंDudh Saga is exactly on the border between Karnataka and Goa on the Konkan Railway. The falls lie high up in the Mandovi River’s watershed and so are not particularly spectacular during the dry season. During the monsoon season however, the falls are transformed into one of the most powerful falls in India. Dudhsagar Falls is listed as India’s 5th tallest waterfall,and is 227th in the world at 310 m.
जवाब देंहटाएंvaransi
जवाब देंहटाएं१.दूध सागर कर्नाटक व गोवा के बार्डर पर
जवाब देंहटाएं२.राजकपूर
३.वाराणसी
1- Dudhsagar waterfalls
जवाब देंहटाएंDudhsagar waterfalls situated at a distance of 60 Km from Margoa; that is, on the border of Goa and Karnataka and lying on the eastern border of Goa-Karnataka, is a beholder's delight.
2 - Raaj Kumar started out as sub-inspector of Mumbai police in the late 1940s before he turned to acting with the unnoticed 1952 film Rangili.
जवाब देंहटाएं2-Raaj Kumar
जवाब देंहटाएं1-Dudhsagar Falls in goa,
जवाब देंहटाएं3- Varanasi Railway station
जवाब देंहटाएं1-Dudhsagar Falls (literally meaning The Sea of Milk) is a tiered waterfall located high up on the Mandovi River,
जवाब देंहटाएंlocated--on the border of Goa and Karnataka.
2-Raaj Kumar -
जवाब देंहटाएं-he started out as sub-inspector of Mumbai police in the late 1940s before he turned to acting with the unnoticed 1952 film Rangili.
3-Varanasi railway station
जवाब देंहटाएंhttp://en.wikipedia.org/wiki/File:Varanasi_station.JPG
भारत के पश्चिमी घाट के पश्चिम किनारे पर स्थित गोवा एक छोटा राज्य है। 30 मई, 1987 को इसे राज्य का दरजा दिया गया। गोवा की राजधानी है पणजी। इस शहर के एक तरफ़ मांडवी नदी बहती है और दूसरी तरफ़ समुद्र है,
जवाब देंहटाएंसैलानियों में गोवा की लोकप्रियता की यूं तो तमाम वजहें थी हीं, लेकिन अब इको टूरिज्म ने वहां की खूबसूरती में एक नया आयाम जोडा है। गोवा ने अपने समुद्र तट, कैसिनो, चर्च आदि की भव्य खूबसूरती में इको टूरिज्म भी शामिल कर लिया है। इससे यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में एक नया वर्ग और जुड गया है। इको टूरिज्म यानि एक तरह से कुदरती पर्यटन स्थल। जहां प्रकृति के साथ इंसानी दखल कम से कम हो, जहां की प्राकृतिक रचना वैसे ही संभाली गई हो जैसी प्रकृति ने हमें दी थी, जहां पर्यावरण का संतुलन न बिगडा हो।
गोवा के इस इको-टूरिज्म नक्शे में शामिल हैं-भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी या जिसे पहले कहा जाता था मोलेम नेशनल पार्क। गोवा की राजधानी पणजी से साठ किमी की दूरी पर यानि पणजी-बेलगाम नेशनल हाइवे पर यह वन्य जीव अभयारण्य 107 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला है, जहां उंचे पहाड भी हैं, और गहरी घाटियां भी। पक्षियों को देखना जिन्हें भाता हैं, उनके लिए यह स्थान सटीक है। यहां पक्षियों और जंगली जानवरों की कई किस्मों के नजारे बेहद नजदीक से देखे जा सकते हैं। यहां से महज एक घंटे की दूरी पर है दूधसागर फॉल्स जिसकी ख्याति दूर-दराज तक फैली हैं।
मडगाँव से ४० कि.मी. दूर सह्याद्रि घाटी में है- दूध सागर जल प्रपात। केवल रेल से ही यहाँ पहुँचा जा सकता है। पर्वत शिखर से झरता फेनिल जल-प्रवाह दूध-धारा का भ्रम पैदा करता है। यहाँ पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है और घंटों बैठे-बैठे लोग इस मनोरम नयनाभिराम दृश्य का अवलोकन कर रोमांचित होते रहते हैं।
1. Doodh Falls, Goa , between Karnataka and Goa track
जवाब देंहटाएं2. Raj Kumar
3. varanasi station
जवाब देंहटाएंsundar aayojan
shubhkamnaye...
varanasi station
जवाब देंहटाएंयह तो गोवा में है। नाम पता नहीं है।
जवाब देंहटाएं