हिंट के लिए ये बताना चाहूँगा कि ये स्थान भारत के उस राज्य में है जिसकी सीमा तीन राज्यों व समुद्र तट से लगी है
बोनस अंक के लिए प्रश्न है
शिल्पवेद किस वेद का उपवेद है
उत्तर ढूंढते ढूंढते ये गाना सुनिए
|
आपका दिन मंगलमय हो
विशेष सूचना भारत प्रश्न मंच के २५ भाग पूरे हो जाने पर ,इस पहेली प्रतियोगिता का पहला राउंड समाप्त हो जाएगा. और जल्द ही इसके दूसरे राउंड को शुरू किया जाएगा . पहले राउंड के समाप्त होने के पश्चात हम तीन जीनीयस विजेताओं की सूची और मेरिट लिस्ट जारी करेंगे , जीनियस विजेताओं का चयन अब तक हुई पहेलियों(१ से २५) में प्राप्त नंबर के आधार पर किया जाएगा. एक बात याद दिलाना चाहता हूँ कि पहेली के नियमानुसार प्रथम स्थान प्राप्त विजेता के खाते में २० अंक हर बार जोड़े जा रहे है जिन प्रथम विजेताओं को पहेली विजेता का प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है ,उन्हें ३१/१२ को मेरिट लिस्ट वाली पोस्ट में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा दूसरे राउंड में भारत प्रश्न मंच के कुछ नियमों में परिवर्तन किया जाएगा , यदि आपके के पास कोई सुझाव हो तो आप हमें अवश्य बताएं. धन्यवाद |
---|
अथर्ववेद का उपवेद 'शिल्पवेद' है
जवाब देंहटाएं'शिल्पवेद' अथर्ववेद का उपवेद है.
जवाब देंहटाएंबोनस अंक के प्रश्न का सही जबाब है।
जवाब देंहटाएंअथर्ववेद का उपवेद 'शिल्पवेद' है
बीएसएनएल की दया से आज देर हो गयी...
जवाब देंहटाएंअभी तक पहले प्रश्न का सही उत्तर हमें प्राप्त नहीं हुआ है
जवाब देंहटाएंराजीव गांधी मैमोरियल Sriperumputhur तमिलनाडु. अर्थात राजीव पैलेस.
जवाब देंहटाएंदूसरे प्रश्न का उत्तर यह है कि "शिल्पवेद अथर्ववेद का उपवेद है"
जवाब देंहटाएं7 pillers
जवाब देंहटाएंRajiv gandhi memorial sriperumbudur
chennai
अच्छा..????
जवाब देंहटाएंलेकिन मुझे भी पता नहीं..और आज तो bsnl भी सहयोग नहीं दे रहा कहीं ढून्ढ भी नहीं सकते...नेटवर्क ठीक होने पर आते हैं फिर से...
आशीष जी आज आपकी पहेली ?
जवाब देंहटाएंआपका समय तो शनिवार है न ?
आज तो हर जगह पहेलियाँ ही नजर आ रही हैं.. वाह
-
-
आज आपकी और शेखर जी की, दोनों ही पहेलियाँ ऐसी थीं कि कुछ खोजने की जरूरत ही नहीं थी, इसलिए दोनों को निपटा दिया :)
वैसे १० साल पहले पढ़ा भूगोल याद करूँ तो केवल १ ही राज्य ऐसा है या शायद २...
जवाब देंहटाएंऔर इस इमारत की बनावट से लगता है कि ये दक्षिण भारत का तो नहीं है...बाकी सोचते हैं लगता है बिना कहीं ढूंढे ही मिल जाये...
ye hai kya cheej ?
जवाब देंहटाएंkuch idea to deejiye
kaise kahan aur kya khojen ?
musibat hai
Rajiv Gandhi Memorial, Sriperumputhur,TamilNadu
जवाब देंहटाएंRajiv Gandhi Memorial:
जवाब देंहटाएंRaised in honour of Rajiv Gandhi, the charismatic Prime Minister who was assassinated here by a human bomb in 1991. It is located at Sriperumbudur, 40 Kms from Chennai, which incidentally is the birthplace of Sri Ramanujar, the Vaishnavite saint
@ अदिती जी हिंट के आधार पर आपको एक राज्य मिलेगा वहाँ इस स्थान को खोजिये .
जवाब देंहटाएंमेरे ख्याल से आपको इण्डिया का मैप एक बार जरुर देखना चाहिए ........:)
@ शेखर जी १० साल पहले पढ़ा भूगोल आज आप के काम जरुर आएगा
जवाब देंहटाएंकोशिस कीजिए ........:)
@ आदरणीय प्रकाश सर
जवाब देंहटाएंसादर नमन
कई दिनों बाद प्रश्न मंच पर आपको एक प्रतिभागी के रूप में देखकर मुझे जो प्रसन्नता हो रही उसे एक शिष्य ही समझ सकता है ....:)
धन्यवाद
अरे
जवाब देंहटाएंहमार बोनसवा तो छूट ही गवा :)
अथर्ववेद का उपवेद 'शिल्पवेद' है।
@ प्रकाश सर
जवाब देंहटाएंसर मैंने पहेली का समय राविवार को १० बजे कर दिया था जिससे छुट्टि का आनंद सभी लोग ले सकें
बाद में क्रिएटिव मंच के समय को ध्यान में रखते हुए मैंने इसका समय ११ बजे कर दिया
सही किया ना ?
@ आदरणीय अल्पना मैम
जवाब देंहटाएंखुशी हो रही है की आप भी इसमें पुनः भाग ले रही है ,
हमें तो लगा था की आप इस मंच को भूल ही गयी है ........:)
ये मंच तो सदैव आपका आभारी है ,हमें आपका ही मार्गदर्शन मिला था
धन्यवाद
आज के बोनस अंक सही जबाब है।
जवाब देंहटाएंअथर्ववेद का उपवेद 'शिल्पवेद' है
देर हो गयी ..... अथर्व वेद है............ मगर ये उपरवाला क्या है....
जवाब देंहटाएंtamilnadu
जवाब देंहटाएंRajiv-Gandhi-memorial-at-Sriperumbudur-Chennai
जवाब देंहटाएंdekha ????????????????
जवाब देंहटाएंdekha govind sir ji aapne
khoj nikala na
ham koyi kamjor hain kisi se :)
@ मिश्रा जी ये आज काई 8 खुटा सा लगा राख्या हैं कुछ समझ ही कौनी आ रयो कि यो किसो स्थान है।
जवाब देंहटाएंअथर्ववेद का उपवेद 'शिल्पवेद' है।
जवाब देंहटाएंRajiv Gandhi Memorial :
जवाब देंहटाएंSriperumputhur
१ राजीव गाँधी मेमोरियल श्रीपेरम्बदूर तमिलनाडु
जवाब देंहटाएं२.अथर्ववेद
राजीव गाँधी मेमोरियल, श्रीपेरमबुदुर, तमिलनाडु, भारत
जवाब देंहटाएं