स्वागत है दोस्तों
मै आशीष मिश्रा आप सभी के समक्ष भारत प्रश्न मंच भाग - २४ का परिणाम लेकर हाजिर हूँ .
पहले प्रश्न का सही जवाब है
राजीव गांधी मेमोरिअल, श्री पेरुम्बुदुर
आइये जानते हैं इस स्थान को
तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई से ४० किमी. दूर कांचीपुरम जिले में स्थित श्रीपेरुम्बुदूर एक औद्योगिक नगर है . इसी स्थान पर प्रसिद्द वैष्णव संत श्री रामानुज का जन्म हुआ था . श्री पेराम्बुदुर ही वह स्थान है जहां पर भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मानव बम के माध्यम से ह्त्या हुई थी .
ये ह्त्या २१ मई सन १९९१ को हुई थी . इस स्थान को बाद में सरकार ने राजीव गांधी मेमोरिअल के रूप में तब्दील कर दिया . जिस स्थान पर राजीव गांधी की ह्त्या हुई थी उस स्थान को साथ खम्बों से घेरा गया है.
ये स्थान बैंगलोर-चेन्नई मार्ग पर एक विस्तृत क्षेत्र में फैला है .
स्मृति स्थल को चारों और से बड़े दीवारों से घेरा गया है जिस पर उभरते भारत की मनमोहक आकृतिया उकेरी गयी हैं.
भारत के इस लाल को हम नमन करते है
भारत प्रश्न मंच भाग - २४ के विजेता हैं
अंक-५०
आपको ये प्रमाण पत्र सहर्ष प्रदान किया जाता है
आइये आगे के विजेताओं से मिलते हैं
दूसरा स्थान
अंक-५०
तीसरा स्थान
अंक-५०
चतुर्थ स्थान
अंक-३०
पांचवां स्थान
श्री दर्शन बवेजा जी
अंक-५०
छठा स्थान
सुश्री इंदु अरोड़ा जी
अंक-५०
सातवाँ स्थान
श्री गजेन्द्र सिंह जी
अंक-५०
जिन प्रतिभागियों ने बोनस अंक प्राप्त किया उनके नाम है
1.श्री सुरेन्द्र सिंह भाम्बू
2. श्री उपेन्द्र 'उपेन'
शुभ रात्रि
2. श्री उपेन्द्र 'उपेन'
शुभ रात्रि
विशेष सूचना भारत प्रश्न मंच के २५ भाग पूरे हो जाने पर ,इस पहेली प्रतियोगिता का पहला राउंड समाप्त हो जाएगा. और जल्द ही इसके दूसरे राउंड को शुरू किया जाएगा . पहले राउंड के समाप्त होने के पश्चात हम ३१ दिसंबर को रात ११:५९ पर तीन जीनीयस विजेताओं की सूची और मेरिट लिस्ट जारी करेंगे , जीनियस विजेताओं का चयन अब तक हुई पहेलियों(१ से २५) में प्राप्त नंबर के आधार पर किया जाएगा. एक बात याद दिलाना चाहता हूँ कि पहेली के नियमानुसार प्रथम स्थान प्राप्त विजेता के खाते में २० अंक हर बार जोड़े जा रहे है दूसरे राउंड में भारत प्रश्न मंच के कुछ नियमों में परिवर्तन किया जाएगा , यदि आपके के पास कोई सुझाव हो तो आप हमें अवश्य बताएं. धन्यवाद |
---|
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिए शुक्रिया.
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंRajiv Gandhi Memorial के बारे में जानकारी के लिए शुक्रिया.
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंविजेताओं को बधाई ! बहुत बढ़िया जानकारी !
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंक्रिसमस की शांति उल्लास और मेलप्रेम के
जवाब देंहटाएंआशीषमय उजास से
आलोकित हो जीवन की हर दिशा
क्रिसमस के आनंद से सुवासित हो
जीवन का हर पथ.
आपको सपरिवार क्रिसमस की ढेरों शुभ कामनाएं
सादर
डोरोथी