सोमवार, 27 दिसंबर 2010

भारत प्रश्न मंच भाग - २५ परिणाम

भारत प्रश्न मंच आप सभी का सादर अभिनन्दन करता है 
मै आशीष मिश्र आप सभी के समक्ष भारत प्रश्न मंच का परिणाम लेकर हाजिर हूँ 
growing grape vine animated divider
पहले प्रश्न का सही उत्तर है 
सुनामी मेमोरियल,कन्याकुमारी 
इस स्थान के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 
growing grape vine animated divider
बोनस अंक वाले प्रश्न का सही उत्तर है 
फ़िल्म पीपली लाइव का आख़िरी गाना है  "चोला माटी के राम " और इसे गया है 
नगीन तनवीर ने 
अफसोस .....इस प्रश्न का उत्तर बहोत कम प्रतिभागियों ने दिया
आइये आपको ये गाना सुनवाते हैं . ये गाना मेरे प्रिय गानों में से एक है 






growing grape vine animated divider
आइये अब मिलते है इस भाग के विजेताओं से 

प्रथम विजेता 
My Photo
श्री दर्शन बवेजा जी 
अंक-५० 

आपको ये प्रमाण पत्र सहर्ष प्रदान किया जाता है 



xmas lights animated divider
 दूसरा स्थान 
My Photo
अंक-५० 
तीसरा स्थान 
My Photo
अंक-५० 
चौथा स्थान 
My Photo
अंक-३० 
पांचवां स्थान 
My Photo
अंक-३० 
छठा स्थान 
My Photo
अंक-३०
सातवाँ स्थान 
My Photo
अंक-३० 
आठवां स्थान 
My Photo
अंक-३०
नौवां स्थान 
My Photo
अंक-३० 
दसवां स्थान 
My Photo
अंक-3० 
ग्यारहवां स्थान 
My Photo
अंक-३० 
बारहवां स्थान 
My Photo
अंक-३० 
तेरहवां स्थान
My Photo 
अंक -५० 
growing flowers animated divider
 सम्मानीय चिट्ठाकार मित्रों इसी के साथ भारत प्रश्न मंच के पहले राउंड के समापन की घोषणा की जाती है .
आप सब के सहयोग के लिए केवल आभार व्यक्त कर देना ही काफी नहीं है . आपके सहयोग के बिना इसका संचालन असम्भव था . अगले आयोजन के सन्दर्भ में कुछ कहना मुश्किल है . फिलहाल आयोजन को स्थगित किया जाता है 
 आप को भारत प्रश्न मंच पहेली कैसी लगी अवश्य बताइयेगा ,
और हाँ ३१ दिसंबर रात ११:५९ पर प्रकाशित होने वाले मेरिट लिस्ट को अवश्य देखियेगा .

3 टिप्‍पणियां:

  1. बधाईयाँ ....
    स्थगन तो ठीक है पर समापन नहीं होना चाहिए :)

    जवाब देंहटाएं
  2. भारत प्रश्न मंच के पहले राउंड के सफल समापन पर बधाई.
    सभी विजेताओं को भी बहुत बहुत बधाई.
    अगले कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. दर्शन जी, शेखर जी, इंदु जी, अरे किस किस का नाम लूं, बस आप समझ लो कि जिन जिन लोगों ने सही जवाब दिया, सभी को हार्दिक बधाई।

    ---------
    साइंस फिक्‍शन और परीकथा का समुच्‍चय।
    क्‍या फलों में भी औषधीय गुण होता है?

    जवाब देंहटाएं