सोमवार, 19 जुलाई 2010

                                                            


सभी लोगो को मेरा नमस्कार मै आशीष मिश्रा हाजिर हूँ आप सभी लोगों के समक्ष भारत प्रश्न मंच भाग-५ का परिणाम लेकर

पिछ्ली बार के सभी प्रश्न माण्डव से संबंधित थे. जिसका कारण यह है कि इस प्यारी जगह पर मुझे पहली बार जाने का मौका मिला. वास्तव मे मुझे अंदाज ना था कि यह जगह इतनी खुबशुरत है.
पहले प्रश्न का उत्तर है-
ये वही जगह है जहाँ से रानी रुपमती माँ नर्मदा के दर्शन किया करती थी. यानी रुपमती महल



दुसरे प्रश्न का उत्तर है-
आनंद नगरी माण्डु को ही कहा जाता है.

तीसरे प्रश्न का उत्तर है-
दिखाया गया फल माण्डव की मशहूर इमली है.

भारत प्रश्न मंच भाग-५ की विजेता है- श्री प्रकाश गोविन्द                                                                       


सभी प्रश्नो का उत्तर देने वालो मे अन्य है-
१.सुश्री अल्पना वर्मा
२.श्री दर्शन लाल बवेजा
३.सुश्री इंदु अरोड़ा

प्रश्नों का उत्तर इन्होने भी दिया-
सुश्री Archana
सुश्री ADITI CHAUHAN
श्री Surendra Singh Bhamboo
श्री कृष्ण चन्द्र दूबे
पं.डी.के.शर्मा"वत्स"
पं.डी.के.शर्मा"वत्स"


मेरे exams थोड़ा पास मे आ गये है. इसलिये मै यहाँ विशेष ध्यान नही दे पा रहा हूँ, लेकिन इस बारिश मे प्रश्नों की बौछार जारी रहेगी.
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ

4 टिप्‍पणियां:

  1. आशीष ,परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ.
    अच्छे अंकों से पास होना.ये पहेलियाँ/ब्लॉग्गिंग थोड़े समय रुक भी सकती हैं.:)
    ----------------
    सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई
    [मुझको भी भाई]
    -
    -
    बहुत अच्छी पहेली थी
    दुसरे प्रश्न के सम्बन्ध में इतना ही कहूँगा की गूगल पर आप "the city of joy Madhya Pradesh" लिखिए तो मांडू ही आएगा !
    -
    -
    तीसरा प्रश्न बहुत दिलचस्प था ! सोच रहा था इस बार दर्शन लाल बवेजा जी फँस गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खोज ही निकाला इस इमली को ....बहुत खूब !
    -
    पहेली जारी रखिये ...सिलसिला रुके नहीं !
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई
    परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ.
    प्रकाश गोविन्द जी का क्या मुकाबला भाई वो तो जीनीयस है |

    जवाब देंहटाएं