सोमवार, 15 नवंबर 2010

भारत प्रश्न मंच भाग-१९ परिणाम

भारत प्रश्न मंच भाग-१९ परिणाम

पिछली बार हमने पहले प्रश्न में चार व्यक्तियों के फोटो दिखाये थे, जो कि गायक थे.
और उस प्रश्न का सही उत्तर है-

१. हेमंत कुमार जी- 
अपनी क्लासिक आवाज के लिये जाने जाने वाले हेमंत कुमार जी का पुरा नाम हेमंत कुमार मुखोपाध्याय था. हेमंत जी का जन्म १६ जुन १९२० को वाराणसी में हुआ था. । अपने करियर के आरंभ में उन्हेने साहित्यिक रचनाए की थी जिसके बाद वे संगीत से जुड़ गए. इनके बारे में अधिक जानने के लिये यहाँ क्लिक करें.
इनका गाया हुआ एक गीत भी सुनिये-


२. तलत महमूद



 तलत महमूद जी के बारे में जानने कि लिये यहाँ क्लिक करें.
इनका गाया हुआ एक गीत-

३.महेंद्र कपूर

इस गायक को भला कौन नहीं पहचानेगा. इनके गाये हुए गीतों की तारिफ करना भी मुश्किल है. इनके बारे मे अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें.
इनका गाया हुआ एक प्रसिद्ध गीत सुनिये-


४. किशोर कुमार
 
हरफनमौला गायक, इन्हें भुलना ही मुश्किल है. इनके बारे में अधिक जानकारी हेतु यहाँ चटका लगा दीजिये.
इनका एक बहुत पुराना गीत आप लोगों के सामने पेश है-

हमारे बोनस सवाल का उत्तर है- 
अमिताभ बच्चन जी को उनका यह नाम प्रकृति के सूकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत जी ने दिया था.

आइये विजेताओं की लिस्ट पर नजर डालते हैं-

भारत प्रश्न मंच भाग-१९ की विजेता लिस्ट

प्रथम स्थान
My Photo
अंक-५०
Orkut congratulations Scraps
दूसरा स्थान
My Photo
श्रीमान बंटी चोर जी
अंक-५०
Orkut congratulations Scraps
तृतीय स्थान
अंक-५०
Orkut congratulations Scraps
चतुर्थ स्थान
अंक-५०
Orkut congratulations Scraps
पंचम स्थान
अंक-५०
Orkut congratulations Scraps
छ्ठा स्थान
अंक-५०
Orkut congratulations Scraps
सातवाँ स्थान
Orkut congratulations Scraps
आठवाँ स्थान
My Photo
 श्री डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण) जी 
अंक-५० 
Orkut congratulations Scraps
नवाँ स्थान 
My Photo
 श्री जमीर जी 
अंक-५० 
Orkut congratulations Scraps
दसवाँ स्थान
My Photo
श्री विजय कर्ण जी
अंक - ५०
Orkut congratulations Scraps

नोट- अगली बार का प्रश्न मध्य भारत से रहेगा

                                              

6 टिप्‍पणियां:

  1. चोर/ठग की भी लग्ग गयी लाटरी अब तो छोड़ देंगे चोरी/ठग्गी

    जवाब देंहटाएं
  2. संगीतमय उत्तरों को सुनकर आनंद आ गया। सभी विजेताओं को बशाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रकाश गोविंद जी सहित सभी विजेताओं को बधाई ... बहुत सुन्दर पोस्ट ... गाने सुनकर मज़ा आ गया ..

    जवाब देंहटाएं