भारत प्रश्न मंच भाग-२० परिणाम
बोनस अंक के सवाल का उत्तर है
होरी
आइये मिलते है विजेताओं से
प्रथम स्थान
अंक-५०
दूसरा स्थान
अंक-५०
तीसरा स्थान
अंक-५०
चौथा स्थान
पांचवां स्थान
अंक-५०
छठा स्थान
अंक-५०
सातवाँ स्थान
अंक-३०
आठवां स्थान
सुश्री इंदू अरोड़ा जी
अंक-५०
नौवां स्थान
अंक-५०
दसवां स्थान
श्री शेखर सुमन जी
अंक-३०
आइये अब आपको हम मिलाते हैं, उन प्रतिभागियों से जिन्होंने पहेली के इस भाग में बोनस अंक (२०) अंक प्राप्त किया
१. श्रीमान बंटी चोर जी
आप सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों का भारत प्रश्न मंच आभार व्यक्त करता है
विशेष सूचना भारत प्रश्न मंच के २५ भाग पूरे हो जाने पर ,इस पहेली प्रतियोगिता का पहला राउंड समाप्त हो जाएगा. और जल्द ही इसके दूसरे राउंड को शुरू किया जाएगा . पहले राउंड के समाप्त होने के पश्चात हम तीन जीनीयस विजेताओं की सूची और मेरिट लिस्ट जारी करेंगे , जीनियस विजेताओं का चयन अब तक हुई पहेलियों(१ से २५) में प्राप्त नंबर के आधार पर किया जाएगा. एक बात याद दिलाना चाहता हूँ कि पहेली के नियमानुसार प्रथम स्थान प्राप्त विजेता के खाते में २० अंक हर बार जोड़े जा रहे है दूसरे राउंड में भारत प्रश्न मंच के कुछ नियमों में परिवर्तन किया जाएगा , यदि आपके के पास कोई सुझाव हो तो आप हमें अवश्य बताएं. धन्यवाद |
---|
sabhi winners ko congratulations
जवाब देंहटाएंbanti chor ne answer de diya tha, isliye hamne is baar participate hi nahi kiya.
please usko mana kijiye ki pahle answer na bataye.
@ अदिती जी बंटी चोर सभी पहेली के लिए सरदर्द बना हुआ है, मैंने उसे समझाने की बहोत कोशिस की है , पर वो मानने से रहा.
जवाब देंहटाएंबंटी चोर ने जवाब दे दिया तो इसका अर्थ यह नहीं की आप पहेली में भाग ना लें, आप पहेलियों में जरुर भाग लें .......
धन्यवाद
vijetaon ko badhai.
जवाब देंहटाएंवाकई बडे बडे बुझक्कड हैं ब्लॉग जगत में। सभी को बधाईयां।
जवाब देंहटाएं---------
ईश्वर ने दुनिया कैसे बनाई?
उन्होंने मुझे तंत्र-मंत्र के द्वारा हज़ार बार मारा।