रविवार, 26 दिसंबर 2010

भारत प्रश्न मंच भाग - २५ ( पहले राउंड का आख़िरी प्रश्न )

image 1
*भारत प्रश्न मंच पर आपका स्वागत है * आप सभी के समक्ष हाजिर है भारत प्रश्न मंच के पहले राउंड का आख़िरी सवाल * आप सभी का सादर आभार *
आदरणीय स्वजनों एवं मेरे प्यारे मित्रों, आज मै आशीष मिश्रा आप सभी के समक्ष भारत प्रश्न मंच के पहले राउंड का आख़िरी प्रश्न लेकर हाजिर हूँ. आप सभी के सहयोग की तारीफ करना मुश्किल है , आप लोगों के सहयोग के बगैर इन आयोजनों का संचालन असम्भव था , आप सभी का सहृदय सादर आभार व्यक्त करता हूँ . 
  
आइये अब आपको ले चलते आज के प्रश्न की तरफ 
yellow and green leavesr
आज का पहला प्रश्न है 
नीचे दिखाए गए स्थान का क्या नाम है और ये कहाँ स्थित है 



yellow and green leavesr
बोनस अंक के लिए प्रश्न है 
फ़िल्म पीपली लाइव का सबसे आख़िरी गाना किसने गाया है ?
आप प्रश्नों का उत्तर आज रात के ९:०० बजे तक दे सकते हैं 
परिणाम का प्रकाशन कल रात को ८:०० बजे किया जाएगा 
flowers bars




आज एक ऐसा दिन है जो हमें ६ साल पहले हुए भीषण त्रासदी को याद दिलाता है . आज से ठीक छ साल पहले हमने बहोत कुछ खोया है . आज के ही दिन आयी प्रलय रूपी सुनामी ने जो कहर ढाया था. उसे भूलना मुश्किल है , कई लोगों के दिल में उस दिन का दर्द आज भी समाया हुआ है . इस त्रासदी में  मारे गए लोगों को भारत प्रश्न मंच अपनी श्रद्धांजली व्यक्त करता है .
तुम मत आना सुनामी 

याद आती है वह कांपती सुबह
जो खुशियों की रात के बाद आयी थी 
इंतज़ार था सूरज के नए किरणों का 
पर ना जाने क्यों तुम चली आयी थी  

याद आता है वो दिन 
जो रविवार का अवकाश था 
 कई दिनों बाद अपनों का साथ था 
पर मालुम ना  था  कि 
आख़िरी पल का ये मुलाकात था  

हलचल भरी लहरों ने कोहराम मचाया 
जिंदगी को उसने माटी में मिलाया  
जिन लहरों को निहारता था इंसा 
आज उन लहरों ने ही उसे डराया 

जुदा किया तुमने ना जाने कितनो को
कईयों का आख़िरी सहारा भी छीन लिया
आज भी रोती है वो मासूम आँखे उनके लिए  
जिसे तुने अपनी आगोश में ले लिया 

कईयों को तो कफन नसीब  हुआ 
  जानें कितने को तुने खुद में दफनाया 
दर्द आज भी उठता है उस दिल में
जिसे तुने लहरों के साथ रुलाया 

क्यों तुमने ढाया कहर इतना 
हर आँखों में भरा तुमने पानी 
निवेदन है बस तुमसे इतना 
अब तुम मत आना सुनामी
........................................ 
flowers bars

29 टिप्‍पणियां:

  1. aur ye aakhiri gana kya hota hai ?????
    gaane ka naam to batayiye bhaiya.....

    जवाब देंहटाएं
  2. Tsunami Memorial at Kanyakumari
    बेनामीयों के लिए दिया गया यह जवाब

    जवाब देंहटाएं
  3. @शेखर भाई थोडा सा मगझ लगाओ गाना फ़िल्म में ही है

    जवाब देंहटाएं
  4. # Chola Maati Ke Ram

    Music : Nageen Tanvir
    lyrics : Gangaram Sakhet
    Singers : Nageen Tanvir

    जवाब देंहटाएं
  5. सुनामी मेमोरियल, कन्याकुमारी

    जवाब देंहटाएं
  6. Evocative tsunami memorial.

    सुनामी के बाद कन्याकुमारी में यादगार चिन्ह "सुनामी स्मारक" कन्याकुमारी, तमिलनाडु

    जवाब देंहटाएं
  7. सुनामी स्मारक ,कन्याकुमारी

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत पहले राजेंद्र कुमार घायल जी एक कविता पढ़ी थी...
    सुनामी पीडितो के प्रति शोक व्यक करते हुए ये कविता आपको भेज रहा हूँ....

    धरती ने ली अँगड़ाई तो मौसम बदल गया
    निकली जो इसकी आह तो पत्थर पिघल गया

    कुदरत ने क्या कहा कि समंदर उबल पड़ा
    किसका कुसूर था मगर किसको निगल गया

    जो लोग खाते थे कभी मेहनत की रोटियाँ
    मुट्ठी से उनकी अन्न का दाना फिसल गया

    उस रोज़ की आबोहवा आफ़त से कम न थी
    मौजों का ढंग देखकर कलेजा दहल गया

    पानी पहाड़ बनके जो दौड़ा तो क्या हुआ
    बस्ती तबाह हो गई आँगन कुचल गया

    उस दिन सहारा बन गईं पेड़ों की फुनगियाँ
    जलजला आया मगर आकर निकल गया

    'घायल' मुनासिब है नहीं सागर को छेड़ना
    छेड़ा गया तो माजरा पल में बदल गया

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे आशीष भी आपके इस पहेली का जबाब तो मेरे इस ब्लॉग पोस्ट पर तो रात के ३ बजे ही था. अफ़सोस रहेगा इतना अच्छा मौका हाथ से निकल गया. . सुनामी मेमोरिअल कन्याकुमारी.
    फर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी

    जवाब देंहटाएं
  10. @ शेखर भाई आपकी भेजी हुई कविता बहोत ही अच्छी लगी
    .................
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  11. घायल जी की कविता ने वाकई घायल कर दिया
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    शेखर जी का आभार
    -

    जवाब देंहटाएं
  12. नव वर्ष के आगमन पर आपको पुरे परिवार सहित बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ |

    जवाब देंहटाएं