गुरुवार, 17 जून 2010

भारत प्रश्न मंच नियमावली


भारत प्रश्न मंच नियमावली-
नमस्कार अपने वादे के अनुसार मै एक नया ग्यान्वर्धक प्रतियोगिता शुरु करने जा रहा हूं. लेकिन इसके लिये मै कुछ नियम बता देना आवश्यक समझुंगा जो इस प्रकार हैं-
१. इस प्रतियोगीता मे समस्त व्यक्ति भाग ले सकते हैं 
२. भारत प्रश्न मंच में प्रश्नों का प्रकाशन प्रत्येक रविवार को प्रातः १०:०० बजे किया जायेगा. 
३. प्रश्नमंच मे कुल तीन प्रश्न पुछे जायेंगे जिसमे से दो मुख्य प्रश्न रहेंगे एवं एक प्रश्न अतिरिक्त अंक के लिये रहेगा. मुख्य प्रश्न के प्रश्नो का उत्तर देने पर १५-१५ अंक एवं अतिरिक्त अंक के लिये दिये गये प्रश्न का उत्तर देने पर २० अंक प्रदान किये जायेंगे 
४. विजेता का निर्धारण प्रथम दो प्रश्नों के सबसे पहले प्राप्त उत्तर के आधार पर किया जायेगा
५. विजेता प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा
६. प्रश्नों का उत्तर सोमवार को शाम ७:०० बजे तक दे सकेंगे.
७. परिणाम कि घोषणा सोमवार को शाम ७:05 बजे उत्तर सहित कर दिया जावेगा 
८. आपके अंक प्रत्येक बार जुड़ते चले जायेंगे एवं जब इस प्रतियोगिता का अन्तिम प्रश्न पुछा जायेगा तब जिस प्रतिभागी के सर्वाधिक अंक होंगे उसे जीनियस प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा.
9.विजेता को २० नंबर अतिरिक्त दिए जायेंगे
10. किसी भी प्रकार के विवाद कि स्थिति मे आयोजक का फ़ैसला सर्व्मान्य होगा
                                 मुझे पुर्ण विश्वास है कि ये प्रतियोगिता ना केवल आपका मनोरंजन करेगी अपितु आपका ज्ञान वर्धन भी करेंगी.     
             क्या आप तैयार हैं.........................................................................................??????????????????????? 
आप सभी का सहयोग आपेक्षित है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें