आदरणीय स्वज़नो का मेरा नमस्कार स्वीकृत हो. सर्वप्रथम तो मै आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ कि आप ने मेरे द्वारा की गयी मेहनत को इस प्रतियोगिता मे भाग लेकर सफल किया. |
---|
भाग-१ के प्रश्नो का उत्तर है- पहले प्रश्न का उत्तर- दिया गया चित्र श्री सत्या साई सुपर स्पेशलीटी अस्पताल या sri sathya sai institute of higher medical sciences का है. जो आंध्रप्रदेश के अनंत्पुर जिले के पुत्तपर्थी मे है. श्री सत्य साई बाबा को शिरडी के साई बाबा का अवतार माना जाता है और लोग उन्हे भगवान की तरह पूजते है. मै ये नही जानता कि श्री सत्या सई बाबा, शिरडी के साई बाबा के अवतार है या नही, लेकिन इतना जरुर जानता हूँ कि इंसान के अच्छे कर्म उसे जरुर भगवान बना देते है. सत्या साई बाबा के द्वारा किये जा रहे कार्य निशंदेह उन्हे भगवान क दर्जा देने लायक है क्योकि इन्होने ये जो अस्पताल बनाया है वह पुर्णतः निःशुल्क है. इसके अतिरिक्त श्री सत्या साई बाबा के द्वारा अन्य कई कार्य कराये गये हैं जैसे- नि:शुल्क शिक्षा, जल परियोजना आदि के लिये कार्य कराए गये है |
---|
दुसरे प्रश्न का उत्तर है- डॉ. मनमोहन सिंह और अतिरिक्त अंक के लिये पुछे गये प्रश्न का उत्तर है- अंगूर |
---|
अब बारी है विजेता के घोषणा की- तो भारत प्रश्न मंच भाग-१ के विजेता है- श्री प्रकाश गोविंद जी ५०+२०(विजेता अंक) अंको के साथ महोदय भारत प्रश्न मंच भाग - १ का विजेता बनने पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ. इसके साथ ही आपको यह प्रमाण पत्र सहर्ष प्रदान किया जाता है. |
---|
सभी प्रश्नो का उत्तर देने वालों मे अन्य है- |
---|
प्रश्नों का उत्तर इन्होने भी दिया- |
---|
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये मै इन्हे भी धन्यवाद देता हूँ श्री दिगम्बर नासवा |
---|
मिश्रा जी
जवाब देंहटाएंआपने स्मारक क्यूँ लिखा ?
पता है स्मारक क्या होता है ?
गलत सवाल था ?
आप पूछ सकते थे कि यह भवन कोन सा है ?
या हसपटल कौन सा है ?
स्मारक और जगह होती है ?
गलत प्रश्न भर्मित करते है
गलती का सुधार करो या स्पष्ट करो ?
दर्शन
sabhi paheli vijetaon ko badhayi
जवाब देंहटाएंaapki 2 aur 3 bahut hi aasaan thi
sundar prastuti
aapka aabhaar
-
-
aashish aap darshan ji kee baaton par kripya dhyaan den. aise shabdon se pratiyogi confuse ho sakta hai.
-
-
pratiyogita jaari rakhiye
kabhi sport ya film ko bhi shaamil karen
दर्शन जी की बात सही है.
जवाब देंहटाएंअगली बार से ध्यान रखियेगा.
----
प्रथम विजेता को अतिरिक्त अंक किस लिए?
..कोई बात नहीं ...
सभी विजताओं को बधाई .
..............
सब के दिन आयेंगे...
आज प्रकाश जी का दिन ही सही.
.................
सभी विजेताओ को बधाई तो प्रकाश जी आजकल यहाँ हैं इन्हें तो हर पहेली आसान लगती है मगर अपने बस मे नही ये पहेलियाँ जिन्दगी की पहेली सुलझ जाये वही बहुत है आभार।
जवाब देंहटाएंमै अपनी गलती को समझ चुका हूँ, और इसके लिये आप सभी से माफी भी माँगता हूँ. बस इसी तरह से आप लोग इसी तरह गलतियों से अवगत कराते रहें. धन्यवाद
जवाब देंहटाएं