आज का पहला प्रश्न- नीचे दिखाये गये स्थान का क्या नाम है एवं यह कहां स्थित है- हिंट- ये गोवा के पडोसी राज्य में ही है आज का बोनस अंक के लिए प्रश्न है- मध्य प्रदेश के पहले राज्यपाल कौन थे ? आप प्रश्नों का उत्तर कल रात के आठ बजे तक दे सकते हैं |
---|
शनिवार, 30 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग-17
रविवार, 24 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग - १६ का परिणाम
भारत प्रश्न मंच भाग - १६ का परिणाम पंडित अनिल शर्मा जी बने विजेता हमने जिस स्थान के बारे में पूछा था वह कल्पक्कड़ में स्थित टीपू सुल्तान का किला है - बोनस अंक वाले प्रश्न का उत्तर है- यशवंतराव चव्हाण इस बार के विजेता हैं - प्रथम विजेता श्री प० अनिल जी शर्मा सहारनपुर जीअंक-५०दुसरे विजेताबोनस अंक पाने वाले प्रतिभागी हैं- १. श्री ओशो रजनीश जी २. श्री बंटी चोर जी आदरणीय श्री गजेन्द्र सिंह जी से मै क्षमा चाहूँगा कि उनका नाम विजेता कि लिस्ट में देरी से शामिल हुआ , दरअसल मैंने ७:३० पर परिणाम तैयार कर शिड्यूल्ड कर दिया था . और श्री गजेन्द्र सिंह जी ने सही उत्तर ७:५६ पर दिया जिससे मै कमेन्ट कि तरफ ध्यान न दे सका. इस गलती के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूँ . अगले भाग में हम आपसे जो प्रश्न पूछेंगे वो न तो मंदिर होगा न किला या एतिहासिक ईमारत पश्चिम भारत से सम्बंधित प्रश्न रहेगा |
---|
शनिवार, 23 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग-१६
आज का पहला प्रश्न- नीचे दिखाये गये स्थान का क्या नाम है एवं यह कहां स्थित है- हिंट- विजय माल्या ने कुछ वर्षों पहले किसी का तलवार ख़रीदा था आज का बोनस अंक के लिए प्रश्न है- महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? आप प्रश्नों का उत्तर कल रात के आठ बजे तक दे सकते हैं |
---|
सोमवार, 18 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग- 15 का परिणाम
भारत प्रश्न मंच भाग- 15 का परिणाम श्री प्रकाश गोविन्द जी बने विजेता |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- हमने पहले सवाल में जिस स्थान के बारे में पूछा था वह स्थान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित कनक दुर्गा माँ का मंदिर है. दुसरे प्रश्न का उत्तर तो सबने इतनी आसानी से दिया कि क्या कहना अब ये तो नहीं मालूम कि आप लोगो ने अपना पर्स देखा या नहीं पर उत्तर तो धमाकेदार दिया ५० रुपये के नोट पर भारतीय संसद का चित्र होता है |
---|
प्रश्न मंच भाग-१४ के विजेता है- प्रथम विजेता- श्री प्रकाश गोविन्द जी ५० अंक दुसरे विजेता- श्री गजेन्द्र सिंह जी ५० अंक तृतीय विजेता- श्री ओशो रजनीश जी ५० अंक चतुर्थ विजेता श्री बंटी चोर जी अंक-५० पंचम विजेता सुश्री अंजना जी अंक-५० छठवां स्थान श्री दर्शन बवेजा जी अंक-५० सातवाँ स्थान सुश्री इंदु अरोड़ा जी अंक-५० मैं श्री शिक्षामित्र जीका सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ . आप सभी ने यहाँ उपस्थित होकर मंच का उत्साहवर्धन किया . |
---|
शनिवार, 16 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग- 15
भारत प्रश्न मंच की पंद्रहवी कड़ी में आपका स्वागत है |
---|
आज का पहला प्रश्न है- नीचे दिखाए गए स्थान का क्या नाम है और ये कहाँ स्थित है- हिंट- ये मंदिर दक्षिण भारत में है आज का दूसरा प्रश्न- चलो आज बहोत सरल प्रश्न पूछता हूँ लेकिन एक निवेदन है कि आप अपना पर्स ना निकालें , और न ही गुगालू बाबा की मदद ले . तो प्रश्न ये है कि कितने भारतीय रुपये के नोट पर संसद का चित्र होता है |
---|
आप प्रश्नों का उत्तर कल शाम के 8:०० बजे तक दे सकते हैं |
---|
रविवार, 10 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग- १४ का परिणाम श्री गजेन्द्र सिंह जी बने विजेता
भारत प्रश्न मंच भाग- १४ का परिणाम श्री गजेन्द्र सिंह जी बने विजेता |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- हमने पहले सवाल में जिस स्थान के बारे में पूछा था वह स्थान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित अटाला/जामी मस्जिद है. वैसे मैंने प्रश्न अटाला मस्जिद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था किन्तु जमा मस्जिद का उत्तर आने पर मैंने उसे विकी पर सर्च किया तो वो अटाला मस्जिद जैसा स्थान ही निकला इसलिए दोनों उत्तर स्वीकार किया जाता है इस मस्जिद के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- दुसरे प्रश्न का उत्तर तो सबने इतनी आसानी से दिया कि क्या कहना झेलम नदी को वितस्ता के नाम से जाना जाता है |
---|
प्रश्न मंच भाग-१४ के विजेता है- प्रथम विजेता- श्री गजेन्द्र सिंह जी ५० अंक दुसरे विजेता- श्री दर्शन बवेजा जी ५० अंक तृतीय विजेता- सुश्री इंदु अरोड़ा जी ५० अंक चतुर्थ विजेता- श्री ओशो रजनीश जी ५० अंक पंचम विजेता श्री बंटी चोर जी अंक-५० छठा स्थान श्री प्रकाश गोविन्द जी अंक-५० सातवाँ स्थान सुश्री अल्पना वर्मा जी अंक-५० आठवां स्थान सुश्री अंजना जी अंक-५० नवाँ स्थान सुश्री इंदु पुरी गोस्वामी जी अंक-२० सुश्री पूनम श्रीवास्तव , श्री कुमार राधारमण , सुश्री डॉ. दिव्या श्रीवास्तव का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ . आप सभी ने यहाँ उपस्थित होकर मंच का उत्साहवर्धन किया . |
---|
शनिवार, 9 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग- 14
भारत प्रश्न मंच की चौदहवीं कड़ी में आपका स्वागत है |
---|
विशेष सूचना- प्रश्न मंच में अब विजेता का निर्धारण पहले प्रश्न के उत्तर के आधार पर किया जायेगा दूसरा प्रश्न बोनस अंक के रूप में परिवर्तित हो गया है आज का पहला प्रश्न है- नीचे दिखाए गए स्थान का क्या नाम है और ये कहाँ स्थित है- हिंट- ये भारत के ऐसे शहर में है जिसकी स्थापना फिरोज शाह तुगलक ने की थी आज का दूसरा प्रश्न जो बोनस अंक के लिए है - किस नदी का प्राचीन नाम वितस्ता था ? |
---|
आप प्रश्नों का उत्तर कल शाम के 8:०० बजे तक दे सकते हैं |
---|
सोमवार, 4 अक्तूबर 2010
दुध का दुध पानी का पानी, जरा सुनिये तो बेनामी जी की वाणी
दिनाँक ०२/१०/१० को आयोजित भारत प्रश्न मे दो प्रश्न दिये गये थे, जिसमे से एक प्रश्न था कि भारत मे निर्मित पहले कंप्युटर का क्या नाम था. सम्मानीय चिट्ठकारों अन्य पहेली आयोजित कराने वाले स्थान की अपेक्षा ये एक छोटा सा मंच है जहाँ पर मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए चार या पांच लोग भाग लेते है. उनमे से एक आदरणीय प्रकाश गोविन्द जी है और दुसरे आदरणीय दर्शन लाल बवेजा जी है , निश्चित तौ आप सभी लोग इनसे परिचित है. लेकिन एक बेनामी ने एक ऐसी टिप्पणी दी जिससे हम सब आहत हो गये. क्या थी वो टिप्पणी आप लोग खुद ही देख लिजिए-
इसमें बेनामी महोदय जी ने मेरे लिये जो कहा उसे तो मै सहर्ष स्वीकार कर लेता हूँ कि मै कंप्य़ुटर का कोई ज्ञाता नहीं हूँ बेनामी महोदय जी काफ़ी पढ़े लिखे लग रहे हैं तो हो सकता है कि यदि वो मेरी परिक्षा ले तो मै फ़ेल हो जाऊँ. लेकिन उन्होने प्रारंभ जो बाते श्री प्रकाश गोविंद जी और श्री दर्शन लाल जी के लिये कहे है वो प्रतिभागियों और प्रतिभाओं का अपमान है. अब आइये हम आपको वो सबुत दिखाते है जिसके द्वारा प्रकाश जी ने जवाब दिया इसे कल रात को प्रकाश सर ने मुझे ई-मेल किया. अपने आरोपों का खण्डन करने के लिये उन्होने कल के कल ही अपने स्केनर को सिर्फ इस काम के लिये सही करवाया- ये कटिंग 18 अगस्त 1997 के राष्ट्रीय सहारा अखबार की है और मैने जो प्रश्न पुछा था वो उपकार प्रकाशन की सामान्य ज्ञान दिग्दर्शन कोड नं. १०४ वाली किताब से पुछा था. मैने भी मोबाईल से ये तस्वीरें निकाली है- बेनामी महोदय जी कृपया आरोप लगाने से पहले एक बार तो सोच लिया कीजिए कि आप जिनका नाम ले रहे है वो यही के चैम्पियन नहीं बल्कि हर जगह के चैम्पियन हैं . आप मुझे जी भरकर कोश सकते है जो चाहे कह सकते हैं, आपको मुझे कहने का पूरा अधिकार है पर यहाँ आये प्रतिभागियों के संदर्भ में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. आप मुझे पत्थर मारेंगे उसे मै आपका प्रसाद समझ कर स्वीकार कर लूंगा यूँ भी इंसान चोट खाकर ही आगे बढ़ता है मै तो इस ब्लॉग जगत में नया हूँ. शुरू में ही अल्पना मैम ने जब कहा था कि आशीष बाहरी दुनिया की तरह यहाँ भी कई झमेले है तो मैंने उनसे कहा था कि मैम मै आप को वचन देता हूँ कि मै कभी भी किसी से ईर्ष्या दवेश नहीं करूंगा. और मै उसका पालन भी कर रहा हूँ , बेनामी महोदय आप मुझसे उम्र में भी बड़े है और हर प्रकार के अनुभव में भी , लेकिन आप ने ये टिप्पणी देते हुए सोचा कि इससे कितने लोग आहत होंगे इससे प्रकाश जी सहित और भी कई लोगों को चोट पहुँची है. इस छोटे से मंच का आप सम्मान नहीं कर सकते तो कम से कम अपमान भी ना करें. इस प्रश्न मंच से वास्तव में मेरा ही ज्ञानवर्धन होता है क्योकि इससे मुझे कई प्रश्नों के उत्तर आ जाते है, ये तो यहाँ पर आने वाले प्रतिभागियों का बड़प्पन है कि मुझ जैसे छोटे इंसान का सम्मान करने के लिए वो यहाँ पर आते है, अपने शिष्य को भी गुरु बनने का मौक़ा देते है. एक बार आपसे ही नहीं बल्कि उन सभी बेनामी लोगो से निवेदन करूँगा कि ऐसी कोइ टिप्पणी न दे जिससे किसी का दिल आहत हो. आदरणीय अल्पना मैम ने इस सन्दर्भ में जो टिप्पणी दी उसे मै यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ -
किसी भी त्रुटी के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूँ |
---|
रविवार, 3 अक्तूबर 2010
भारत प्रश्न मंच भाग- १३ का परिणाम
भारत प्रश्न मंच भाग- १३ का परिणाम श्री प्रकाश गोविन्द जी विजेता बनें पांचवी बार- |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- हमने पहले सवाल में जिस स्थान के बारे में पूछा था वह स्थान छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में स्थित विष्णु जी का मंदिर है इस मंदिर के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- दुसरे प्रश्न के उत्तर के लिए तो सब बहोत परेशान हो गए क्योकि इसका उत्तर गुगलू बाबा ने भी देने से इनकार कर दिया . हमारे आदरणीय श्री दर्शन सर ने भी काफी प्रयास किया पर उत्तर नहीं मिला , हालांकि पहले प्रश्न का उत्तर उन्होंने ही सबसे पहले दिया, आदरणीय प्रकाश गोविन्द सर ने भी पहले प्रश्न का उत्तर आसानी से दे दिया और दुसरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए उन्हें किसी अखबार की कतरन मिल गयी और बन गया उनका काम . देखा अखबार की ज्ञानवर्धक कतरने भी कितनी काम में आ जाती है . और इसी के साथ दोनों प्रश्न का उत्तर देकर श्री प्रकाश गोविन्द जी लगातार पांचवी बार विजेता बन गए. और हाँ हमारे आदरणीय पंडित श्री डी. के. शर्मा 'वत्स' जी ने पॉल बाबा की तरह पहले से ही प्रकाश गोविन्द जी को बधाई दे दी यानि की उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी की श्री प्रकाश गोविन्द जी ही जीतेंगे. चलिए उत्तर बता ही देते है - भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है |
---|
प्रश्न मंच भाग-१३ के विजेता है- प्रथम विजेता- श्री प्रकाश गोविन्द जी ५० अंक द्वितीय विजेता- श्री दर्शन बवेजा जी ३० अंक तृतीय विजेता- सुश्री इंदु अरोड़ा जी ३० अंक चतुर्थ विजेता- सुश्री अंजना जी ३० अंक इसके साथ ही मै आदरणीय श्री पं. डी. के. शर्मा 'वत्स' का शुक्रगुजार हूँ की वो यहाँ पर पधारे अब बेनामी जी के लिए मै क्या कहूँ मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है . उनका भी आभार ही व्यक्त करता हूँ . चलते चलते आप लोगो को बता दूँ की अगली बार का प्रश्न किसी मस्जिद से सम्बंधित रहेगा जय श्री कृष्ण |
---|
सदस्यता लें
संदेश (Atom)