रविवार, 24 अक्टूबर 2010

भारत प्रश्न मंच भाग - १६ का परिणाम





भारत प्रश्न मंच भाग - १६ का परिणाम पंडित अनिल शर्मा जी बने विजेता 
हमने जिस स्थान के बारे में पूछा था वह कल्पक्कड़ में स्थित टीपू सुल्तान का किला है -


बोनस अंक वाले प्रश्न का उत्तर है- यशवंतराव चव्हाण


इस बार के विजेता हैं -


      प्रथम विजेता 
My Photo

श्री प० अनिल जी शर्मा सहारनपुर जी  

अंक-५० 

दुसरे विजेता 

My Photo
अंक-५०


तीसरे स्थान पर रहे 
My Photo
श्री गजेन्द्र सिंह जी
अंक -५०

बोनस अंक पाने वाले प्रतिभागी हैं-
१. श्री ओशो रजनीश जी 
२. श्री बंटी चोर जी 


आदरणीय श्री गजेन्द्र सिंह जी से मै क्षमा चाहूँगा कि उनका नाम विजेता कि लिस्ट में देरी से शामिल हुआ , दरअसल मैंने ७:३० पर परिणाम तैयार कर शिड्यूल्ड कर दिया था . और श्री गजेन्द्र सिंह जी ने सही उत्तर ७:५६ पर दिया जिससे मै कमेन्ट कि तरफ ध्यान न दे सका. इस गलती के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूँ .

अगले भाग में हम आपसे जो प्रश्न पूछेंगे वो न तो मंदिर होगा न किला या एतिहासिक ईमारत पश्चिम भारत से सम्बंधित प्रश्न रहेगा 

6 टिप्‍पणियां: