भारत प्रश्न मंच भाग- १४ का परिणाम श्री गजेन्द्र सिंह जी बने विजेता |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- हमने पहले सवाल में जिस स्थान के बारे में पूछा था वह स्थान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित अटाला/जामी मस्जिद है. वैसे मैंने प्रश्न अटाला मस्जिद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया था किन्तु जमा मस्जिद का उत्तर आने पर मैंने उसे विकी पर सर्च किया तो वो अटाला मस्जिद जैसा स्थान ही निकला इसलिए दोनों उत्तर स्वीकार किया जाता है इस मस्जिद के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- दुसरे प्रश्न का उत्तर तो सबने इतनी आसानी से दिया कि क्या कहना झेलम नदी को वितस्ता के नाम से जाना जाता है |
---|
प्रश्न मंच भाग-१४ के विजेता है- प्रथम विजेता- श्री गजेन्द्र सिंह जी ५० अंक दुसरे विजेता- श्री दर्शन बवेजा जी ५० अंक तृतीय विजेता- सुश्री इंदु अरोड़ा जी ५० अंक चतुर्थ विजेता- श्री ओशो रजनीश जी ५० अंक पंचम विजेता श्री बंटी चोर जी अंक-५० छठा स्थान श्री प्रकाश गोविन्द जी अंक-५० सातवाँ स्थान सुश्री अल्पना वर्मा जी अंक-५० आठवां स्थान सुश्री अंजना जी अंक-५० नवाँ स्थान सुश्री इंदु पुरी गोस्वामी जी अंक-२० सुश्री पूनम श्रीवास्तव , श्री कुमार राधारमण , सुश्री डॉ. दिव्या श्रीवास्तव का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ . आप सभी ने यहाँ उपस्थित होकर मंच का उत्साहवर्धन किया . |
---|
बधाई हो जी सब को ...
जवाब देंहटाएंआओं देखें आज क्यों और कैसे ?विज्ञान मे,क्या होता है बवंडर
आओं देखें आज विज्ञान गतिविधियाँ मे ,बोतल मे बवंडर
बधाई सभी विजेताओ को .....
जवाब देंहटाएंआशीष मिश्र जी,
हम तो सभी विजेताओ को उनके ब्लॉग पर जाकर बधाई देना चाहते थे ...
परन्तु आपने किसी के फोटो के साथ उनके ब्लॉग का लिंक नहीं लगाया है ,
अब ये पता नहीं की आपकी त्रुटी है या आप लिंक लगते ही नहीं है ....
यदि ये कोई भूल है तो कृपया भूल सुधर करे और
यदि आप लिंक लगते ही नहीं है तो एक सुझाव है कि विजेताओ के फोटो के साथ
उनके ब्लॉग का लिंक भी दे ताकि विजेताओ को बधाई देने में आसानी हो ...
यदि सुझाव सही लगे तो कृपया पोस्ट को सम्पादित कर सभी विजेताओ के ब्लॉग का लिंक दे
धन्यवाद
Gajendra ji ko bahut bahut badhayee.
जवाब देंहटाएंany sabhi winners ko bhi badhayeeyan.
achchee jaankari di aap ne.
@ आदरणीय गजेन्द्र सिंह जी मैने आपके सुझाव पर अमल करते हुए सभी विजेताओं के लिंक प्रदान कर दिये हैं, आप को असुविधा हुई इसके लिये हमें खेद है. अगली बार से आपको हमसे यह शिकायत नहीं रहेगी. बहोत - बहोत धन्यवाद
जवाब देंहटाएंविजेता को बधाई।
जवाब देंहटाएंगजेन्द्र जी सहित सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई..
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंअटाला मस्जिद के बारे में जानकारी के लिए आभार।
................
वर्धा सम्मेलन: कुछ खट्टा, कुछ मीठा।
….अब आप अल्पना जी से विज्ञान समाचार सुनिए।