भारत प्रश्न मंच भाग- १३ का परिणाम श्री प्रकाश गोविन्द जी विजेता बनें पांचवी बार- |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- हमने पहले सवाल में जिस स्थान के बारे में पूछा था वह स्थान छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में स्थित विष्णु जी का मंदिर है इस मंदिर के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें- दुसरे प्रश्न के उत्तर के लिए तो सब बहोत परेशान हो गए क्योकि इसका उत्तर गुगलू बाबा ने भी देने से इनकार कर दिया . हमारे आदरणीय श्री दर्शन सर ने भी काफी प्रयास किया पर उत्तर नहीं मिला , हालांकि पहले प्रश्न का उत्तर उन्होंने ही सबसे पहले दिया, आदरणीय प्रकाश गोविन्द सर ने भी पहले प्रश्न का उत्तर आसानी से दे दिया और दुसरे प्रश्न का उत्तर देने के लिए उन्हें किसी अखबार की कतरन मिल गयी और बन गया उनका काम . देखा अखबार की ज्ञानवर्धक कतरने भी कितनी काम में आ जाती है . और इसी के साथ दोनों प्रश्न का उत्तर देकर श्री प्रकाश गोविन्द जी लगातार पांचवी बार विजेता बन गए. और हाँ हमारे आदरणीय पंडित श्री डी. के. शर्मा 'वत्स' जी ने पॉल बाबा की तरह पहले से ही प्रकाश गोविन्द जी को बधाई दे दी यानि की उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी की श्री प्रकाश गोविन्द जी ही जीतेंगे. चलिए उत्तर बता ही देते है - भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है |
---|
प्रश्न मंच भाग-१३ के विजेता है- प्रथम विजेता- श्री प्रकाश गोविन्द जी ५० अंक द्वितीय विजेता- श्री दर्शन बवेजा जी ३० अंक तृतीय विजेता- सुश्री इंदु अरोड़ा जी ३० अंक चतुर्थ विजेता- सुश्री अंजना जी ३० अंक इसके साथ ही मै आदरणीय श्री पं. डी. के. शर्मा 'वत्स' का शुक्रगुजार हूँ की वो यहाँ पर पधारे अब बेनामी जी के लिए मै क्या कहूँ मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है . उनका भी आभार ही व्यक्त करता हूँ . चलते चलते आप लोगो को बता दूँ की अगली बार का प्रश्न किसी मस्जिद से सम्बंधित रहेगा जय श्री कृष्ण |
---|
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं ......!!
जवाब देंहटाएंसभी प्रतिभागियों को दिली बधाई / शुभ कामनाएं !
जवाब देंहटाएं-
-
बेनामी की बात का जवाब तो मुझे भी नहीं सूझ रहा है !
यहाँ इन पहेलियिओं के चक्कर में सिर के बाल कम हुए जा रहे हैं... आँखों में जलन हो रही है और लगाया जा रहा है- ऐसा हाई क्लास आरोप :)
भैया बेनामी जी जब आपकी श्रद्धा हो एक आन लाईन पहेली कम्पटीशन करवा लो ...प्रदर्शन वहां भी बुरा नहीं रहेगा !
-
-
मैं दुसरे सवाल का जवाब दे ही नहीं रहा था क्योंकि जो भी जवाब मुझे मालूम थे वो पहले से दर्शन जी दे चुके थे और प्रकाशित हो चुके ! न्यूज पेपर की कटिंग तो मैं बहुत पहले ही देख चुका था लेकिन वो जवाब "सिद्धार्थ" इंटरनेट पर कहीं भी नहीं था ! जब बहुत समय तक कोई रास्ता नहीं बचा तो मैंने सोचा कि यही लिखता हूँ ...अगर गलत होगा तो बाहर आ जाएगा ...कौन सी माईनस मार्किंग चल रही है ...
बस जी बन गया काम
बेनामी जी
जवाब देंहटाएंआपका शुक्रिया
प्रकाश जी को बधाईयां ...
प्रकाश जी सहित सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंभारत के पहले कम्पुटर का नाम 'सिद्दार्थ 'तो मुझे भी नहीं मालूम था ,नयी जानकारी मिली .बहुत बहुत आभार.