रविवार, 3 अक्टूबर 2010

आज इस आशीष को आपका आशीष चाहिए

आप सभी लोगों को मेरा सादर नमस्कार. आज मै अपने जीवन का २० वॉ वर्ष पुर्ण करके २१ वें वर्ष मे प्रवेश कर रहा हूँ. आज मैं आप लोगों से कुछ माँगना चाहता हूँ, मुझे मालुम है आप जरुर देंगे-


आज माँगना चाहता हूँ कुछ आपसे, 
मन की एक आश लगी है आपसे,
ना देना मुझे आशीष धन-दौलत का,
मै चाहता हूँ इंसाफ की डगर पे चलने का वरदान आपसे,
ना किसी से इर्ष्या हो मन में, ना किसी से द्वेश हो मन में,
हिंदी और देश की सेवा में गुजर जाये ये जीवन,
ऐसा अभय वरदान चाहता हूँ आपसे,
आज माँगना चाहता हूँ कुछ आपसे.

आपका-
आशीष 

16 टिप्‍पणियां:

  1. आशीश जेन्म दिन की बहुत बहुत बधाईयां और शुभकामनाये। सदा सुखी रहो हर कामना पूरी हो देश भक्ति का ये जज़्वा बना रहे इस के लिये ढेरों आशीर्वाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय बंधु आशीष जी

    सदैव प्रसन्न रहो , फूलो-फलो , यूं ही सत्मार्ग पर चलते रहो और राष्ट्रभक्त बने रहो !
    ~*~ जन्म दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !~*~

    शुभाकांक्षी
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  3. जन्म दिन की
    बहुत-बहुत
    बधाई और शुभ कामनाएं

    तेजस्वी भव....यशस्वी भव

    जवाब देंहटाएं
  4. जन्म दिन की
    बहुत-बहुत
    बधाई और शुभ कामनाएं

    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (4/10/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐ हमनाम छोटू,
    खुश रहो! तरक्की करो!
    आशीष
    --
    प्रायश्चित

    जवाब देंहटाएं
  6. जन्मदिन की अनेकानेक शुभकामनाएं...अच्छी आकांक्षा है तुम्हारी...,सफलताएं तुम्हारे कदम चूमें...अपने जीवन में यश और कीर्ति अर्जित करो।

    जवाब देंहटाएं
  7. जन्मदिन की अनेकानेक बधाईयां ,शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी .

    जवाब देंहटाएं
  8. जन्मदिन की हार्दिक बधाई , आपका जीवन सफल और सार्थक हो ।

    जवाब देंहटाएं
  9. जन्म दिन की
    बहुत-बहुत
    बधाई और शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  10. जन्म दिन की
    बहुत-बहुत
    बहुत-बहुत
    बहुत-बहुत
    बहुत-बहुत
    ....................शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  11. ढ़ेर सारी शुभकामनायें एवं स्नेहाशीष !!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. janamdin ki shubhkaamnaein....

    bahut achhi rachna usse jyada achhe vichar ...

    जवाब देंहटाएं