भारत प्रश्न मंच भाग- 15 का परिणाम श्री प्रकाश गोविन्द जी बने विजेता |
---|
प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- हमने पहले सवाल में जिस स्थान के बारे में पूछा था वह स्थान आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित कनक दुर्गा माँ का मंदिर है. दुसरे प्रश्न का उत्तर तो सबने इतनी आसानी से दिया कि क्या कहना अब ये तो नहीं मालूम कि आप लोगो ने अपना पर्स देखा या नहीं पर उत्तर तो धमाकेदार दिया ५० रुपये के नोट पर भारतीय संसद का चित्र होता है |
---|
प्रश्न मंच भाग-१४ के विजेता है- प्रथम विजेता- श्री प्रकाश गोविन्द जी ५० अंक दुसरे विजेता- श्री गजेन्द्र सिंह जी ५० अंक तृतीय विजेता- श्री ओशो रजनीश जी ५० अंक चतुर्थ विजेता श्री बंटी चोर जी अंक-५० पंचम विजेता सुश्री अंजना जी अंक-५० छठवां स्थान श्री दर्शन बवेजा जी अंक-५० सातवाँ स्थान सुश्री इंदु अरोड़ा जी अंक-५० मैं श्री शिक्षामित्र जीका सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ . आप सभी ने यहाँ उपस्थित होकर मंच का उत्साहवर्धन किया . |
---|
प्रकाश गोविन्द जी को व् अन्य सभी विजेताओ को बधाई ...
जवाब देंहटाएंसभी ज्ञानी जनों को सही जवाब देने पर हार्दिक बधाईयाँ।
जवाब देंहटाएंसभी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएं-
-
अब एक पहेली मेरी तरफ से :
इस बार आपकी पहेली इतनी ज्यादा आसान थी कि अज्ञानी से अज्ञानी भी तुरंत जवाब दे देता !
बताईये क्यों ???
@ आदरणीय प्रकाश सर आपके प्रश्न का उत्तर ये है कि इस बार मैने इमेज का नाम नही बदला आप इमेज को नये टेब में खोलिये एड्रेस बार में कनक दुर्गा लिखा हुआ मिलेगा. हालांकि मैने यह जान्बुझ कर नही किया था, नाम चेंज करना भुल गया था, जब आप ने प्रश्न पुछा तब जाकर ये गलती समझ में आयी. आपका धन्यवाद मै पास हुआ या नहीं ये तो आप बताइये
जवाब देंहटाएंहाँ सही कहा
जवाब देंहटाएंये कोई छोटी गलती नहीं है
पहेली के आयोजन में ये बहुत बड़ी गलती है.
अब जैसे मैंने तो तुरंत जवाब पा लिया लेकिन दुसरे लोग मेहनत करते रहे न ? जबकि ये गलत है !
-
-
जब आप इमेज का नाम नहीं बदलते हैं तो सिर्फ उसपर माउस रखकर save as कीजिये बस नाम आ जाएगा ! वैसे ये गलती अकेले आपने ही नहीं की है और लोग भी कर चुके हैं :)
तस्वीर देखकर दर्शन की ललक पैदा हुई है।
जवाब देंहटाएंप्रकाश गोविन्द जी को व् अन्य सभी विजेताओ को बधाई ...
जवाब देंहटाएंविज्ञान गतिविधीयाँ नई पोस्ट
क्यों और कैसे विज्ञान मे नई पोस्ट
सभी विजेताओं को बधाई .
जवाब देंहटाएं