रविवार, 20 जून 2010

भारत प्रश्न मंच भाग-१



                












नमस्कार दोस्तों आप सभी का इन्तजार खत्म हो गया और आज से शुरु होने जा रहा है- "भारत प्रश्न मंच". प्रश्न मंच के नियमो को मैने पहले ही बता है किन्तु जिन लोगो ने अभी ये नियम नहीं पढ़े है वो यहा क्लिक कर पहले नियम जरुर पढ़ ले. इससे आपको सुविधा होगी.




तो लीजिये शुरु करते हैं- भारत प्रश्न मंच की पहली कड़ी




आज का पहला प्रश्न-
नीचे दिये गये स्मारक को देखकर बताइये कि ये कौन सा स्मारक है और ये कहां स्थित है-









आज का दुसरा प्रश्न है-
नीचे दी गयी बातें किसके सम्बन्ध मे लिखी गयी हैं अर्थात आपको उस व्यक्ति का नाम बताना है जिसके सम्बंध मे निम्न बाते कही जा रही है.
" इनका जन्म २६ सितम्बर को अविभाजित भारत मे हुआ था. ये पंजाब विश्वविद्यालय मे अध्यापक के रुप मे कार्य कर चुके हैं. इन्होने आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से डी. फिल. भी किया है. ये भारत के वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये गयेइसके तुरंत बाद उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया."




और आज अतिरिक्त अंक के लिये प्रश्न है-







14 टिप्‍पणियां:

  1. 1-Super Speciality Hospital, [Shri Sathya Sai institute of higher medical sciences] puttaparthi,Andhra pradesh
    2-Dr.Manmohan Singh
    3-Grape Vine

    जवाब देंहटाएं
  2. 1-Super Speciality Hospital, [Shri Sathya Sai institute of higher medical sciences] puttaparthi,Andhra pradesh

    जवाब देंहटाएं
  3. अंगूर की बेल है..उसी की खेती है...मैं ने अंगूर की पत्तियां बहुत खाई हैं...खट्टी होती हैं :)...

    जवाब देंहटाएं
  4. --अंगूर की बेल '/अंगूर की खेती आप के आखिर प्रश्न का उत्तर है.

    जवाब देंहटाएं
  5. आज पहली बार इतनी खुशी हुई की क्या बताए उत्तर देने के मामले मे तो वास्तव मे आप सब नंबर १ हो......

    जवाब देंहटाएं